Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शाकंभरी दरबार में श्रद्धालुओं ने किए निशान अर्पित

Devotees walk 17 km to offer Nishan at Shakambhari temple

गणेश मंदिर से शुरू होकर सकराय धाम पर खत्म हुई यात्रा

उदयपुरवाटी, कैलाश बबेरवाल। शारदीय नवरात्र समापन के उपलक्ष्य में शाकंभरी कुटुंब परिवार द्वारा पांच बत्ती स्थित श्री गणेश मंदिर से शाकंभरी सकराय धाम तक निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और 17 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की।


निशान पूजन और जयकारों के साथ हुआ शुभारंभ

यात्रा की शुरुआत श्री गणेश मंदिर में निशान पूजन के साथ हुई।
इसके बाद डीजे की धुनों पर नाचते-गाते भक्तों ने जयकारों के साथ सकराय धाम की ओर प्रस्थान किया।

रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोगों द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी।


रास्ते में हुआ भव्य स्वागत

पदयात्रा का स्थानीय गांवों व चौक-चौराहों पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
श्रद्धालुओं को फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया और आरती उतारी गई।


शाकंभरी धाम में मां रुद्राणी और ब्राह्मणी को अर्पित किए निशान

संध्या आरती के समय शाकंभरी धाम में शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी के नेतृत्व में मां रुद्राणी और ब्राह्मणी को निशान अर्पित किए गए।


उपस्थित रहे ये प्रमुख कार्यकर्ता और भक्तगण

इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। मुख्य उपस्थितजन:

  • राहुल चेजारा
  • मंजू देवी
  • कांता अग्रवाल
  • प्रकाश सैनी (परसावाला)
  • बाबूलाल सैनी
  • सज्जन कुमार चेजारा
  • अजय चोमाल (चिड़ावा)
  • महेश शर्मा, लोकेश शाह
  • रामस्वरूप सैनी, रोहित सैनी
  • शशिकांत, सुनील तंवर, मुकेश कुमार
  • शाकंभरी सेवा समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता

नवरात्र समापन पर धार्मिक भावनाओं से जुड़ा आयोजन

यह निशान यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन थी, बल्कि भक्ति, एकता और सेवा का प्रतीक भी बनी।
श्रद्धालुओं ने मां शाकंभरी से समृद्धि, सुख-शांति और स्वास्थ्य की कामना की।