Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सकराय धाम में मां शाकम्भरी का 27वां प्राकट्य महोत्सव 2 जनवरी को

Devotees gather at Sakray Dham for Shakambhari festival

उदयपुरवाटी,कैलाश बबेरवाल। सीकर जिले के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकम्भरी मंदिर, सकराय धाम में 2 जनवरी (शुक्रवार) को मां शाकम्भरी का 27वां प्राकट्य महोत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

महंत दयानाथ महाराज के सानिध्य में आयोजन

मां शाकम्भरी सेवादार परिवार द्वारा आयोजित यह धार्मिक आयोजन महंत दयानाथ महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होगा।
डूण्डलोद निवासी महेश कुमार भूतअशोक कुमार भूत ने बताया कि जयपुर के आचार्य पूर्णमल शर्मा के आचार्यत्व में विशेष पूजा-अर्चना व अनुष्ठान होंगे।

मुख्य यजमान और आयोजन से जुड़े प्रमुख सेवाभावी

इस महोत्सव में हैदराबाद के राजकुमार केडिया मुख्य यजमान के रूप में भाग लेंगे। आयोजन को सफल बनाने में मुंबई प्रवासी नरेश भूत, महेश अग्रवाल, मुकेश मोदी और मनीष जालान प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।


शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

महोत्सव का शुभारंभ 2 जनवरी सुबह 9 बजे नाथजी की गौशाला से निकलने वाली विशाल शोभायात्रा से होगा।

  • दोपहर 12 बजे: दिल्ली के राजकुमार रीना ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका
  • भजन संध्या: मुंबई के प्रसिद्ध भजन गायक राकेश कुमार बावलिया
  • दोपहर 2 बजे: डूण्डलोद विद्यापीठ की छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

प्रतिभाओं का होगा सम्मान

मुंबई प्रवासी रमेश घासीलाल कानोडिया की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

विशाल महाप्रसादी (भंडारा)

महोत्सव के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस सुविधा

डूण्डलोद से श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए 2 जनवरी सुबह 8 बजे विशेष बसें रवाना की जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक भक्त मां शाकम्भरी के दर्शन कर सकें।