विशाल ध्वज यात्रा में श्रद्धालु 17 किलोमीटर पैदल चलकर मां शाकंभरी के दरबार में करेंगे ध्वज अर्पित
उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती पहाड़ियों में स्थित तीर्थ स्थल शक्ति पीठ मां शाकंभरी सकराय धाम की विशाल निशान पदयात्रा रविवार सुबह 10:15 बजे उदयपुरवाटी खेल मैदान से शुरू होगी। विशाल ध्वज यात्रा के आयोजक मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दरबार में सैकड़ो श्रद्धालु चैत्र नवरात्रा रामनवमी को प्रातः 10:15 बजे श्री गणेश मंदिर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान उदयपुरवाटी से डीजे की धुन पर नाचते गाते 17 किलोमीटर श्रद्धालु अपने हाथों में मां शाकंभरी का ध्वज लेकर पैदल सकराय धाम शक्तिपीठ मां शाकंभरी दरबार में विराजमान मां ब्रह्माणी एवं रुद्राणी को ध्वज अर्पित कर क्षेत्र, घर व परिवार में खुशहाली की मनोकामना का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। रास्ते में जगह-जगह ध्वज यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। साथ ही जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान, फल-फ्रूट आदि की भामाशाहों द्वारा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ मां शाकंभरी विशाल निशान पदयात्रा में राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं।