Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शराब ठेकेदार से मारपीट

जाखोद गांव में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जाखोद गांव में बीती रात आपसी रंजिश को लेकर शराब ठेकेदार के साथ दो गाड़ियों में भरकर आये बदमाशों द्वारा मारपीट किये जाने की वारदात सामने आई है। झगडे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब ठेकेदार ओमेंद्र जाट को 108 एम्बुलेंस से सूरजगढ़ के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सको ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने घायल ओमेंद्र जाट निवासी नेतारामपुरा ने पर्चा बयान मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया की बीती रत दस बजे के करीब वह जाखोद के शराब ठेके के सामने खड़ा था उसी दौरान गांव का किशोरसिंह उर्फ़ किशोरी ,राठियो की ढाणी का शेरसिंह उर्फ़ भूणिया,सिलारपुरी का अजय कुमार ,घरड़ाना कलां का जयवीर व अन्य सात आठ लोग बोलेरो और कैंपर गाड़ियों में हथियारों से लेश होकर आये और उसके साथ मारपीट कर उसके पास से एक लाख 87 हजार 622 रूपये छीनकर ले गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में शराब ठेकेदार के पार्टनर थे। दो तीन दिन पहले अवैध शराब को लेकर इनकी आपसी कहासुनी भी हुई थी। जिसकी रंजिश आरोपियों ने पाल रखी थी। जिसको लेकर आरोपियों ने बीती रात घटना की अंजाम दे दिया।