Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शराब पार्टी में गुस्से में आकर कुल्हाड़ी के तीन वार में ही कर डाली दोस्त की हत्या

सिंघाना[हर्ष स्वामी] पुलिस ने घटना के दो दिन में ही घरडाना कला हत्याकांड का शनिवार को खुलासा कर दिया। जानकारी के अनुसार चिरंजी उर्फ रवि का 21 जून को गांव के ही राम मंदिर के पास शव पड़ा मिला था जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया था। हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग-अलग जगह तीन टीम बना कर आरोपी की सघन तलाशी अभियान चलाया था। जिस पर शनिवार दोपहर को मुखबिर से मालूम पड़ा आरोपी नरोत्तम उर्फ टीलिया चिड़ावा में मौजूद है। जिस पर डीएसपी वीरेन्द्र मीणा के नेतृत्व में थाना अधिकारी सतपाल यादव, स्पेशल टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव, कल्याण सिंह, शशिकांत सहित तीन टीमे बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करके थाने पर लाई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक चिरंजीलाल व पंकज, कालिया व नरोत्तम उर्फ टिलिया, योगेश उर्फ योगी के साथ शराब पार्टी की। जहां से मृतक व पीलिया के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर दोनों में काफी उग्रता हुई। उसके बाद पंकज उर्फ कालिया व योगेश उर्फ योगी वहां से चले गए। मृतक तथा टिलिया दोनों भी वहां से पैदल अपने घर की तरफ चल दिए। जिसके बाद मृतक व टिलिया के बीच फोन पर भी गाली गलोज हुई। जिस पर नरोत्तम उर्फ टिलिया अपने घर से कुल्हाड़ी लाया तथा चिरंजी के साथ झगड़ा किया तथा आवेश में आकर टिलिया ने कुल्हाड़ी से चिरंजी पर तीन वार करके हत्या कर दी। हत्या के बाद घर से फरार हो गया जिस पर तकनीकी व मुखबिर की सूचना से चिङावा से गिरफ्तार कर लिया। तथा पूछताछ में अपना जुर्म भी स्वीकार किया।