Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शराब पीकर वाहन चलाते दो गिरफ्तार

खेतड़ी नगर,शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पुलिस ने दो जनों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मधड़ा निवासी बाबूलाल गुर्जर को मानोता खुर्द से एवं भिटेरा निवासी विक्रम गुर्जर शराब पीकर बोलेरो गाड़ी चला रहा था जिसको खरकड़ा से गिरफ्तार किया। इसी प्रकार जसरापुर से संदिग्ध अवस्था में घुम रहे नागंल चौधरी हरियाणा निवासी सुनिलकुमार खटीक को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।