Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शराब से भरी एक महिंद्रा थार गाड़ी जब्त

साढ़े तीन लाख रूपये कीमत की शराब

गुढ़ागौड़जी [संदीप चौधरी ] जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत एसएचओ गुढ़ा गौड़जी हरदयाल सिंह यादव की शराब माफीओ पर सख्त करवाई जारी है। सूचना मिलने पर गुढ़ा गोडजी के नजदीक लीला की ढाणी पर की धरपकड़ जिसमे शराब से भरी एक महिंद्रा थार गाड़ी जब्त की। गाड़ी पर राजस्थान सरकार लिखा है। गाड़ी पलटने पर आरोपी मोके से फरार हो गए। लगभग साढ़े तीन लाख रूपये शराब की कीमत बताई जा रही है।