Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

शरद पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़

स्वामी रूपदास मंदिर में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के वार्ड 12 के स्वामी रूपदास मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। महंत क्रांतिदास महाराज के सानिध्य में आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम में 61 किलो की खीर बनाकर श्रद्धालुओं में उसके प्रसाद का वितरण किया गया। अलसीसर पंचायत समिति के खारिया मरोदा धाम में स्थित आत्मविश्वास बालाजी मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी मंदिर के पुजारी मूलचंद महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। शनिवार रात्री को मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें हनुमानगढ़ जिले धनासर की सुनील छिपा एंड पार्टी के भजन कलाकारों ने भजनो की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओ को रात भर भक्ति की गंगा में डूबकी लगवाई। रविवार को भंडारे व प्रसाद का वितरण किया गया। आत्मविश्वास बालाजी मंदिर के बारे मान्यता है कि इसके दर से आकर कोई भक्त निराश नहीं लौटा है।इसके दर पर आकर हताश,निराश लोगो को आत्मविश्वास मिलता है जो आगे चलकर उनकी सफलता का साधक रहता है।