Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

माँ शाकंभरी के शारदीय नवरात्रा 26 सितंबर से शुरू

उदयपुरवाटी मां शाकंभरी सकराय सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होगा

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] अरावली की वादियों में स्थित धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकराय धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ शाकमभरी के आश्विन नवरात्रा 26 सितंबर 2022 से 4 अक्टूबर 2022 तक सकरायधाम में माँ शकमभरी सेवा समिति सकरायधाम के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया जायेगा। इस नवरात्रा में समिति भक्तो के द्वारा रोजाना मैया को गजरा, भंडारा भोग, फलों का भोग, फूलो का श्रृंगार, दुर्गा सप्तशती का पाठ, जीव – जंतुओ के लिए घास – केला इत्यादि भी वितरित किया जाएगा। समिति के संदीप रामुका ने बताया की यह कार्यक्रम निरंतर 9 दिन तक चलता रहेगा अष्टमी तिथि को मैया को सामूहिक कड़ाई का भोग लगाया जाएगा, इस बार नवरात्रा में देश विदेश से बड़ी संख्या में भक्त मैया के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।