Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शराब ठेकेदारों पर जानलेवा हमला करने का लगा आरोप

क्रॉस मामले दर्ज

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] अपने पड़ोसियों को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए मेघवाल परिवार के युवक पर वापस आते वक्त शराब ठेकेदारों द्वारा जानलेवा हमला करने, गाड़ी के साथ तोड़फोड़ करने व एक लाख रुपए निकालने सहित बीच बचाव कर रहे युवक पर भी हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक संदीप मेघवाल ने बताया कि वह अपने दो पड़ोसियों को रात को रेलगाड़ी में बैठाने के लिए गया था। सही समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाए जिसके कारण रेल गाड़ी छूट गई और मजबूरन वह तीनों व्यक्ति घर की ओर लौट रहे थे कि अचानक शराब ठेके के मैन ऑफिस के सामने उनकी कार खराब हो गई। वो लोग नीचे उतर कर कार को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। कि तभी अचानक शराब ठेके के ऑफिस की तरफ से रामसिंह नेसल, सज्जन कुमार, कुलदीप, आशीष, सुनील, देवेंद्र, नरेंद्र उर्फ नंदू, विकास, पपिनंदर, विजेंद्र सहित आठ 10 लोग हाथों में लाठी, सरिए, पत्थर और कांच की बोतलें लेकर दौड़ते हुए आए और यह कहकर अचानक जानलेवा हमला कर दिया की वह देर रात हो रही शराब बिक्री की रैकी कर रहा है। हमले में उसके हाथ पैर वह सर में काफी गंभीर चोटे आई है। पीड़ित ने बताया कि उसे बेहोशी की हालत में हमलावरों ने स्टेशन सड़क पर गिर दिया और उसकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ कर दी वही गाड़ी में रखे 1 लाख रुपए भी निकाल लिए इसके अलावा पीड़ित ने बताया कि अचानक जीणी निवासी प्रमोद कुमार वहां से गुजर रहा था तो उसने बीच-बचाव का प्रयास किया मगर हमलावरों ने प्रमोद पर भी हमला कर उसकी गाड़ी को तोड़ दिया, इधर शराब ठेकेदारों की तरफ से भी विजेंद्र कुमार भाट ने संदीप मेघवाल पर 10 – 15 आदमियों के साथ ऑफिस में घुसकर मारपीट करने का क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की सीओ चिड़ावा ने जांच शुरू कर दी है।