Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में 15 सितम्बर से शहर चलो अभियान, 17 से ग्रामीण सेवा शिविर

Jhunjhunu collector reviews preparations for Shehar Chalo and Seva Shivir

जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा

झुंझुनूं, जिले में 15 सितम्बर से ‘शहर चलो अभियान’, 17 सितम्बर से ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ और 2 अक्टूबर से ‘सहकार सदस्यता अभियान’ शुरू होंगे।

जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इन अभियानों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ब्लॉक स्तर के उपखंड अधिकारी और विभागीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि शिविरों में अधिकतम लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
साथ ही पेंशन, खाद्य सुरक्षा, श्रम, चिकित्सा, सामाजिक न्याय, उद्योग और राजस्व विभाग मौके पर उपस्थित रहकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।

डॉ. गर्ग ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय कर समयबद्ध काम करें और शिविरों की नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर अजय कुमार आर्य, जिला परिषद एसीईओ रामनिवास, उपखंड अधिकारी कौशल्या बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्देश्य

कलेक्टर ने कहा:

“अभियान का उद्देश्य आमजन को योजनाओं का वास्तविक लाभ उपलब्ध कराना और समस्याओं का मौके पर समाधान करना है।”

साप्ताहिक समीक्षा बैठक

इस दौरान कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी लेते हुए विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।