Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सर्व सम्मति से शेखावत बने अध्यक्ष

चिराणा कैलाशपुरी मंदिर कमेटी का विस्तार

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत चिराना कस्बे के कैलाश पुरी मंदिर के विकास को लेकर स्टेट हाईवे पर स्तिथ श्री गणेश मंदिर में बागोरियां की ढ़ाणी के सरपंच राजेंद्र सांखला के मुख्य आतिथ्य व छगनलाल बारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सर्व सम्मति से वीरेंद्र सिंह शेखावत को अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया। मंदिर निर्माण से लेकर अब तक समिति से जुड़े 83 वर्षीय छगन लाल बारी, मदन लाल कुमावत, मगनी राम कुमावत, कैलाश कुमावत को अब संरक्षक मनोनीत किया गया। रामूतार सीयोत्रा को व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई। शेखावत ने बताया की नई कार्यकारिणी का विस्तार कर समिति के शेष पदों की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी।