Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: “केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान नहर के लिए झुंझुनूं को बरगला गए और चलते बने”

Farmers in Chirawa protest for Shekhawati canal, demand water supply

धरने पर किसानो ने लगाया बड़ा आरोप

चिड़ावा। सिंघाना-चिड़ावा सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लालचौक पर शेखावाटी नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना मंगलवार को 590वें दिन भी जारी रहा। यह आंदोलन किसान सभा के बैनर तले प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में चल रहा है।

क्रमिक अनशन पर महिलाएं भी

इस दौरान महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनीता साईं पंवार क्रमिक अनशन पर बैठीं। आंदोलनकारियों ने नहर को “जीवन रेखा” बताते हुए इसे लागू करने की मांग दोहराई।

मंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप

किसानों ने कहा कि हाल ही में झुंझुनूं आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान फसल बीमा योजना की बात तो कर गए, लेकिन नहर पर कोई ठोस घोषणा नहीं की।
किसानों के मुताबिक, यह “कागज के फूल थमाने” जैसा था और एक बार फिर क्षेत्र को ठगा गया।

विजेंद्र शास्त्री ने कहा –

“सत्तर सालों में कई बार हमें सिर्फ आश्वासन मिले, लेकिन नहर का सपना अधूरा है। अब वक्त है कि सब मिलकर इसे लागू कराने की लड़ाई लड़ें।”

धरने में शामिल लोग

धरने में राजेंद्र सिंह चाहर, प्रभुराम सैनी, हजारीलाल किढवाना, संतोष देवी, महेंद्र चाहर, किशनलाल शर्मा, महावीर यादव सहित कई किसान मौजूद रहे।