उदयपुरवाटी, नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के टोडपुरा में 20वां पांच दिवसीय पशु मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला समिति के आयोजक अनिल चौधरी ने बताया कि यह आयोजन 8 से 12 सितंबर 2025 तक चलेगा।
सवेरे 10 बजे से मेला का शुभारंभ झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग एवं राज्य निर्देशक डॉ. धर्मपाल चौधरी द्वारा किया जाएगा।
नस्लों और प्रदर्शनों का विशाल आयोजन
मेले में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से अलग-अलग नस्लों के पशु लाए जा रहे हैं।
पशुपालकों द्वारा ऊंट, घोड़ा, भैंसा सहित अन्य पशुओं की प्रदर्शनी और प्रतियोगिताएँ भी होंगी।
प्रथम दिन की मुख्य प्रतियोगिता में अश्व पेड तिरंगा, ढ़फ और राजस्थान लोकनृत्य की प्रस्तुति होगी।
प्रतियोगिताओं और पुरस्कारों की बात
मेला आयोजक विष्णु स्वामी ने बताया कि आयोजनों में भाग लेने वाले विजेताओं को लगभग ₹2 लाख नगद पुरस्कार और रोजाना अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ₹25,000 का इनाम मिलेगा।
अधिकांश प्रतियोगिताएँ, जैसे ऊंट व घोड़ों की रेस और प्रतिस्पर्धाएं, आसामान्य रूप से आकर्षक होंगी।
स्थानीय और बाहरी पशुपालक भाग लेंगे
सरपंच भंवर सिंह धींवा ने कहा, “अधिकांश पशुपालक आसपास के जिलों से ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी पशु लेकर आ रहे हैं।”
अधिकारी और आयोजक तेजी से तैयारियों में लगे हैं, ताकि यह मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा पशु उत्सव बन सके।