Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शेखावाटी के निजी स्कूलों के संचालको ने शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र

बोर्ड की प्रोयोगिक परीक्षाओ में व्याप्त भ्रष्टाचार एंव सौंदेबाजी को समाप्त करने की मांग

सभी बोर्ड परीक्षा केन्द्रो, संग्रहण केन्द्रो एंव उत्तर पुस्तिका मूल्याकन केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनकी मोनिटिरिंग सुनिश्चित करने, अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियो के रोल नम्बर अलग सीरीज में आवंटित करने तथा उनके परीक्षा केन्द्र अलग करने, प्रतिभाओं को पहचान, प्रोत्साहन एंव सम्मान प्राप्त हो सके इसके लिए 10 वी एवं 12 वी बोर्ड कक्षाओ तथा पांचवी एंव आठवीं में राज्य एंव जिला स्तरीय मैरिट सूची की पुन: घोषणा हो, बोर्ड की प्रोयोगिक परीक्षाओ में व्याप्त भ्रष्टाचार एंव सौंदेबाजी को समाप्त करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर सीकर, चुरू व झुंझुनू जिले के सभी निजी विद्यालयो की तरफ जीवेम चैयरमैन डॉ.दिलीप मोदी के साथ सभी निजी विद्यालयो के संचालको ने शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा उनके निवास पर मिलकर मांग पत्र सौंपा। शिक्षा मंत्री गोविन्द मांग पत्र पर अमल करने का आश्वासन दिया है।