Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शेखावाटी आईटीआई में 370 अभ्यर्थियों का चयन

चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते अधिकारी
चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते अधिकारी

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] शेखावाटी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान काकोडा कैम्पस में कैम्पस प्लेसमेंट साक्षात्कार के दौरान 370 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। संस्थान संचालक राजेन्द्र जांगिड़ ने बताया रविवार को संस्थान में कैम्पस प्लेसमेंट साक्षात्कार का आयोजन किया गया जिसमें नोएडा की ग्रेविटी फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड सहित अन्य कम्पनियों द्वारा उपस्थित जिलेभर के अभ्यर्थियों के साक्षत्कार लिए गए जिसमें 370 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस दौरान कम्पनी के अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के सम्बंध में जानकारी दी। इस मौके पर कर्नल बीएल जांगिड़, संस्था प्रधान सोमवीर यादव व संचालक राजेन्द्र जांगिड़ ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।