Posted inChuru News (चुरू समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

शेखावाटी लाइव कार्यालय का स्थान परिवर्तन

जी -3 मान नगर झुंझुनू में

झुंझुनू , जिला मुख्यालय पर स्थित शेखावाटी लाइव न्यूज़ चैनल एवं न्यूज वेब पोर्टल का कार्यालय पुराने स्थान 2 नंबर रोड पंजाब केसरी के ऑफिस के पास से स्थानांतरित होकर नए स्थान पर नगर परिषद के सामने वाली गली जी -3 मान नगर झुंझुनू में राजस्थान पत्रिका कार्यालय के ऊपर स्थानांतरित हो गया है। आगामी सभी प्रकार के पत्र व्यवहार एवं प्रेस विज्ञप्ति, विज्ञापन संबंधी कार्यों के लिए मान नगर जी -3 झुंझुनू ऑफिस में ही संपर्क करें।
शेखावाटी लाइव के बारे में –
शेखावाटी लाइव, शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू, झुंझुनू जिले का सबसे बड़ा न्यूज़ पोर्टल एवं न्यूज़ वेब चैनल है इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर शेखावाटी लाइव ऐप डाउनलोड कर के भी इसके द्वारा प्रसारित समाचार आप देख सकते हैं
शेखावाटी लाइव न्यूज़ चैनल का यू ट्यूब पर लिंक –
https://www.youtube.com/channel/UCag7IUIyWwO3ZmCM9yURAew

गूगल प्ले स्टोर पर शेखावाटी लाइव ऐप निम्न लिंक से डाउनलोड करे-
http://bit.ly/shekhawatilive

इसके अलावा आप निम्न पार्टल पर विजिट करके ताजा तरीन खबरों से हरदम अपडेट रह सकते है –

www.shekhawatilive.com