शेखावटी पब्लिक स्कूल हेतमसर में गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती मनाई

Shekhawati Live Logo

मंडावा रोड़ हेतमसर स्थित शेखावटी पब्लिक स्कूल प्रांगण में गाँधीजी की तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 115 वी जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत देश के दोनों सपूतों के चित्र पर संस्था निदेशक संतोष मित्तल, प्रधानाचार्य राकेश लाम्बा, मगनलाल स्वामी, अमित गजराज सभी शिक्षकों एव विद्यार्थी परिषद के द्वारा चंदन-तिलक एव पुष्पाजंलि अर्पित कर हुई। मगनलाल स्वामी ने इन दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य राकेश लाम्बा ने इन महापुरुषों के कृतित्व, विचार एव आदर्शो से अवगत कराते हुये बताया कि महापुरुषों के आदर्श का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूजा कौशिक एवं छात्रा प्रियांशा ने किया।