Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

शिखरधारी बालाजी एवं शिवधाम में शिव रूद्राभिषेक किया

बास बुडाना स्थित में

झुंझुनू, बास बुडाना स्थित शिखरधारी बालाजी एवं शिवधाम में मुख्य संरक्षण एवं भामाशाह राजकुमारसिंह भंवरिया एवं उनकी पत्नी कमलादेवी भंवरिया सहित शिव रूद्राभिषेक किया गया। भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि अभिषेक के साथ साथ महामृत्जुंय के जाप भी पूर्व 9 दिन से चल रहे है एवं शिव जी के सहस्वागट पूजा भी की गई। अभिषेक आचार्य रामनगिना शास्त्री बनारस वाले एवं सुनिल कुमार शास्त्री, डब्बु शास्त्री के सानिध्य में हुआ। अभिषेक पश्चात् प्रसादी का कार्यक्रम चला एवं रात्रि जागरण हुआ एवं हवन एवं भण्डारा आज होगा।