Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिक्षा सारथी योजना: बगड़ में छात्रों को 50 हजार की मदद

Jyoti Maheshwari Foundation donates 50k under Shiksha Sarathi scheme in Bagad

बगड़ (झुंझुनूं)। ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए बगड़ के अभिनय प्रगति समिति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहयोग शिक्षा सारथी योजना के तहत दिया गया।

शिक्षा से वंचित न हों बच्चे

फाउंडेशन के प्रतिनिधि एवं शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI) के सीईओ विकास खटोड़ ने चेक सौंपते हुए कहा कि हर साल प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राएं आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं।

शिक्षा सारथी योजना का उद्देश्य

इस योजना के तहत जरूरतमंद छात्रों को फीस, पाठ्यपुस्तकें, यूनिफॉर्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न हो।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस अवसर पर कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य देवेन्द्र जांगीड़, SMTI अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, नवीन सैनी और बाबूलाल सैनी भी उपस्थित रहे।