Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिक्षक दिवस पर बच्चों ने किया गुरूजनों का सम्मान

सिंघाना के शिक्षण संस्थानों में

सिंघाना(के के गाँधी) कस्बे के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरूजनों का सम्मान कर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। कस्बे के न्यू ईडन स्कूल, कैम्ब्रिज शिक्षण संस्थान, विश्वभारती स्कूल, शांता किड्स प्ले स्कूल, बाबा हनुमानदास उच्च मा. स्कूल भैसावता खुर्द, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ढ़ाणी हुक्मा एमबीडी पब्लिक स्कूल में छात्रों ने गुरूजनों का सम्मान किया वहीं खुद शिक्षक बनकर बच्चों को अध्ययन करवाया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चें को जीवन में गुरू के महत्व को समझाया।