Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिक्षण संस्थान ने की नई पहल

न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल

झुन्झुनूं , न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल गणपति नगर झुन्झुनूं की एक नई और अनूठी पहल सामने आई है। संस्था द्वारा इस सत्र से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक विकास हेतु कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में शनिवार के दिन “नो बेग डे” रखा जाता है। इस दिन नन्हें विद्यार्थी बिना बस्ते के विद्यालय आते है। इन्हें खेल-कूद सर्जनात्मक कार्यों के अलावा व्यवहार की शिक्षा भी दी जाती है। वर्तमान शिक्षा पद्धति में बस्ते का बढ़ता बौझ बच्चों का बचपन छीन रहा है। ऐसी स्थिति में संस्था का यह सराहनीय कदम बताया जा रहा है।