Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अध्यक्ष गेदर कल आएंगे झुंझुनू

झुंझुनू, शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डूंगर राम गेदर मंगलवार को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंपालाल ने बताया कि शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अध्यक्ष मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे सूरतगढ़ से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे सरदारशहर के प्रजापति भवन में बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले विद्युत चालित चाक वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंगलवार शाम 5.30 बजे चूरू पहुंचने के बाद गेदर शाम 6.30 बजे झुंझुनूं के चंदवा गांव में महेंद्र चंदवा के यहां सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।