Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

शिमला के समाजसेवी बजरंग लाल सम्मानित

बजरंगलाल को सम्मानित करते अतिथि
बजरंगलाल को सम्मानित करते अतिथि

शिमला[अनिल शर्मा ] ग्राम शिमला निवासी समाजसेवी बजरंगलाल यादव बबलू को कन्या बचाओ, कन्या पढाओ, कन्या भ्रूण हत्या बन्द करो तथा कन्या अत्याचार बन्द करो महाअभियान राजस्थान व हरियाणा मे चलाने तथा इसको सफलता का श्रेय देने मे लगे होने पर इनेलो के पूर्व विधायक व यदुवंशी ग्रुप के निदेशक राव बहादुर सिहं ने एक लाख एक हजार रूपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया है। सम्मान मिलने पर शिमला सरपंच धर्मेन्द्र यादव, पूर्व जिला पार्षद राव ईश्वर सिहं, जिला पार्षद सुबेसिहं कबाडी, पूर्व सरपंच भूपसिहं यादव, पं स सदस्य रामनिवास यादव सहित अनेक लोगो ने बधाई दी है।