Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिमला की बेटी को रोहतक मे मिला सारथी पुरुष्कार

सम्मान प्राप्त करती रेनुका यादव
सम्मान प्राप्त करती रेनुका यादव

शिमला[अनिल शर्मा] सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति की ओर से आयोजित सम्मान समारोह मे शिमला की बेटी रेनुका यादव पुत्री रामसिहं चककीवाला का हरियाणा के रोहतक मे हरियाणा सरकार के मंत्री मनीष ग्रोवर और बालीवुड कलाकार यशपाल शर्मा के हाथो सम्मानित हुई। रेनुका ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मे उल्लेखनीय काम करने के लिए सममानित किया गया। इस अवशर पर अपने अपने क्षेत्रों मे अलग अलग पहचान बनाने वाली देश के कोने कोने से आई 51 हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे प्रसिद्ध गायक विकास कुमार, रामकेश जीवनपुर सहित अनेक प्रसिद्ध लोग मोजूद रहे। रेनुका को सममान मिलने पर ग्रामीणो ने बधाई दी है।