Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

शिमला में बेटे की याद मे पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पुत्र की याद मे पौधे लगाते दम्पति व अन्य
पुत्र की याद मे पौधे लगाते दम्पति व अन्य

शिमला[अनिल शर्मा ] सभी अपने बच्चों का अलग अलग तरीके से जन्मदिन मनाते हैं। ग्राम शिमला मे महेन्द्र हलवाई व उनकी पत्नि प्रेमलता कुमावत ने अपने स्व. बेटे नरेश के जन्मदिन पर उसकी याद मे डालोडी धाम शिमला मे आज रविवार प्रात: दो पौधे लगाकर स्व. पुत्र का जन्मदिन मनाया। महेन्द्र हलवाई के एक ही पुत्र था। जो एक वर्ष पूर्व सडक दुर्घटना मे मारा गया था। प्रेमलता ने बताया कि वो अब हर वर्ष अपने बेटे की याद मे पौधा लगायेंगी तथा पौधे का बेटे की तरह ही ध्यान रखेंगी। इस अवसर पर यदुवंशी कालेज के प्राचार्य समाजसेवी बजरंगलाल यादव, रसीद खान, दयाराम प्रजापत, सोमदत आदि मौजूद थे।