Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिमला मे चेतना ने फहराया परचम

चेतना कुमारी
           चेतना कुमारी

शिमला [अनिल शर्मा] बागोरिया शिक्षण संस्थान दूधवा मे अध्यनरत छात्रा चेतना पुत्री लोकेश कुमार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं कक्षा की परीक्षा मे 95. 17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय व गांव का नाम रोशन किया है। छात्रा ने विज्ञान मे 100 तथा सामाजिक विज्ञान मे 98 अंक प्राप्त किये हैं। विधालय परिवार ने छात्रा को बधाई दी है। छात्रा चेतना कुमारी इसका श्रेय अपने माता पिता तथा गुरूजनो को दिया है। छात्रा आगे जाकर आइ्रएएस बनना चाहती है।