Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिमला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

शिमला[अनिल शर्मा ] खेल मैदान शिमला पर रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर समाजसेवी बजरंगलाल यादव बबलू की अध्यक्षता मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अटल जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा को सम्बोधित करते हुये यादव ने कहा कि वाजपेयी एक इमानदार, कर्तव्यनिष्ठ समाजसेवी पत्रकार, साहित्यकार व लेखक के साथ-साथ मजे हुये कुशल राजनेता भी थे। उनको कभी भुलाया नही जा सकता। उनका नाम सर्दव अमर रहेगा। देश ने एक महान नेता खो दिया है। उनके निधन से जो क्षति हुई है। वह अपूरणीय है। इस अवसर पर विपिन विक्रम, राव ईश्वर सिहं, शीशराम यादव युकां जिला उपाध्यक्ष, बनवारी लाल पंच, पूर्व सरपंच भूपसिहं यादव, महेन्द्र हलवाई, हंसराज निर्माण, मुकेश पंच, नितेश यादव, रामसिहं यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।