Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिमला मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

शिमला[अनिल शर्मा]   ग्राम शिमला मे मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला पार्षद सुबेसिहं कबाडी ने की। इस अवसर पर सुबेसिहं ने कहा कि मनुष्य को अधिक से अधिक पेड लगाने चाहिए। तथा उनकी सुरक्षा भी करना चाहिए। तथा पानी की बर्बादी रोकनी चाहिए। तथा हमारे आस पास के वातावरण को हरा भरा रखना चाहिए। ताकि पर्यावरण शुद्ध रह सके। इस अवसर पर रमेश यादव  ब्लॉक उपाध्यक्ष भाजपा, नितेश यादव, अनिल शर्मा, लीलाधर टेलर, रामसिहं मेडीकलवाला, हंसराज निर्माण, होशियार सिहं, अभिमन्यू शर्मा, दलीप शर्मा, पंकज, ममामचन्द खेडवाल, गोविन्दराम, मुकेश, संजय निर्माण सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी मोजूद थे।