Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में कल होगा विधायक का नागरिक अभिनन्दन

भैसावता गांव में शुक्रवार को स्थानीय विधायक का ग्रामीणों की ओर से नागरिक अभिन्नदन किया जाएगा। समाजसेवी मानिसंह सहारण ने बताया कि गांव के बाबा भोमिया मंदिर में अभिन्नदन समारोह के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार होगें, विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद यादव उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी सूरजगढ़ व सरपंच सुनिता सहारण होगी। अध्यक्षता कृषि उपज मंडी चेयरमैन मनोहरी देवी करेगीं। समारोह के दैारान हरियाणा के प्रसिद्ध गायक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किये जायेंगे।