Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

शिव भक्तों ने चढ़ाई कावड़

हरनाथपुरा कुआं के शिव मंदिर में

सिंघाना(प्रशांत कुमावत) कस्बे में सुबह से ही कावडिय़ों की घूम रही बुहाना मोड़ पर शिव भक्त मंडल द्वारा लगाए गए। शिविर से कावडि़ए डीजे व महिलाओं के गीतों के साथ शिव मंदिरों में जाकर हरिद्वार व लोहागर जी से लाए जल से अभिषेक किया। हरिद्वार से मनीष बागड़ी, प्रदीप बागड़ी व मोनू कावड़ लेकर आए उन्होंने हरनाथ वाला कुआं के शिव मंदिर पर जाकर कावड़ चढ़ाई। इससे पहले रास्ते में कांवरियों के साथ चलते हुए भोले शंकर पार्वती के गीतों पर महिलाएं नाचती हुई मंदिरों में पहुंची दाणा भोदन मुरादपुर थली गुजरवास टिकुपुरा में भी कांवडिय़ों ने अलग-अलग मंदिरों में कावड़ चढ़ाई। इस मौके पर गुजरवास के पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद, महावीर यादव, ठेकेदार सुरेश बागड़ी, सुभाष भाटी, पप्पू बागड़ी, कैलाश मोहर सिंह, सुशील बड़ागांव, मोहनलाल रतनगढ़, अंकुर, अशोक, नरेश, दुलीचंद, गोकल चंद, इंद्राज, लूणाराम सहित अनेक ग्रामीण मंदिर में मौजूद रहे।