Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में शिव परिवार एवं बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना महोत्सव 13 अप्रैल से

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे के धोड़ी नगर में स्थित शिव एवं बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया है। जिसके चलते शिव परिवार एवं बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना को लेकर विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम 13 अप्रैल से शुरू होंगे। इसी दिन शाम को 5:15 बजे हवन होगा। वही 14 अप्रैल को सुबह 7:15 बजे कलश यात्रा एवं मूर्ति नगर भ्रमण करवाया जाएगा और दोपहर 1:15 बजे विधि विधान पूर्वक मूर्ति स्थापना की जाएगी। रात्रि को आकाश गिरी महाराज के सानिध्य में रात्रि जागरण किया जाएगा और 15 अप्रैल को शाम 5:15 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न प्रकार की अलौकिक झांकियां भी सजाई जाएगी।