Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिवांगी शर्मा का सीए फाउंडेशन परीक्षा में चयन

भाजपा नेता कमल कांत शर्मा की पुत्री

झुंझुनू, भाजपा नेता कमल कांत शर्मा की पुत्री शिवांगी शर्मा का सीए फाउंडेशन परीक्षा में चयन हुआ है। शिवांगी ने परीक्षा में 246 अंक प्राप्त किए है। शिवांगी शर्मा ने पंचदेव मंदिर रोड स्थित नितिन गुप्ता की संस्था प्रोफेशन हब से अध्ययन कर सफलता हासिल की है। शिवांगी शर्मा के सफल होने पर अध्यापक, परिजन सहित भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, ललित जोशी, उमाशंकर महमियां, सौरभ जोशी, जगदीश गोस्वामी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, भवानी शंकर मित्तल, राकेश सहल, विकास पुरोहित सहित समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में जुड़े गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए शिवांगी शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।