Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिविर में जल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित

स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन जल संरक्षण की उपयोगिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में शिविरार्थियों ने मानव जीवन में जल के महत्व व जल संरक्षण के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किये। कार्यशाला में जल के महत्व, संरक्षण के उपाय, दोहन व जल की समुचित संग्रहण के साथ उपयोगिता पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया थे, वहीं विशिष्ट अतिथि एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय थे। अतिथि उद्बोधन में इंजी. ढूकिया ने जीवन का आधार जल है व जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने जल संरक्षण का महत्व बताया तथा वर्षा के जल को एकत्रित करने व पुन:भरण योजना के बारे में बताया, जिससे भूमिगत जलस्तर का संतुलन बना रहे। इकाई प्रभारी ने बताया कि अमित, रीना, मुनन्जाह, प्रीति के विचार सराहनीय रहे। इस अवसर पर सुधीर शर्मा, मंगल जांगिड़, गौरव, निधि सिहाग, संगीता जानू सहित प्रध्यापक मौजूद थे।