Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

शिवालयों में गुंजे बोल बम ताडक़ बम के जयकारे

सिंघाना, श्रावण मास के अवसर पर शिवभक्तों ने बोल बम ताडक़ बम के जयकारों के साथ गंगाजल से किया भोलेनाथ का अभिषेक। कस्बे के बुहाना मोड़ पर पिछले सात दिन से सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा था। बुधवार रात को शिविर में सुभाष एंड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुती दी गई गुरूवार सुबह कावडिय़ों ने शिवालयों में पूजा अर्चना कर ऊं नम: शिवाय के जयकारों के साथ कावड़ चढाई। इस दौरान सूरजगढ़ प्रधान सुभाष पुनियां, पूर्व सरपंच गुजरवास जगदीश गुर्जर, सुरेश बागड़ी, बजरंग सैनी सहित अनेक शिव भक्त मौजूद रहे।