Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिवांगी शर्मा ने 10वीं बोर्ड में प्राप्त किए 90.17 प्रतिशत अंक

भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष शर्मा की पुत्री ने

झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा की पुत्री शिवांगी शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त किए। शिवांगी शर्मा श्री गंगाराम बाल किशन मोदी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत है। शिवांगी की इस सफलता पर विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं , मैनेजमेंट व परिवारजन ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शिवांगी ने आगे अध्ययन कर आइएएस अधिकारी बनने की बात कही है। शिवांगी ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की अध्यापिकाओं को दिया है।