Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर श्रृद्धालुओ ने लगाई डुबकी

छात्रासंघ अध्यक्षा सीकर पहुंची लोहार्गल

चिराना [ विकास कुमावत ] शेखावाटी के तीर्थराज लोहार्गल धाम मे श्राद्धपक्ष की अमावस्या के मौके पर हजारों श्रृद्धालुओ ने सुर्य कुण्ड मे डुबकी लगाई व पूण्य कमाया। वही इस मौके पर सीकर के राजकीय कल्याण महाविद्यालय की नव निर्वाचित एबीवीपी छात्रासंध अध्यक्षा रुचि चौधरी जीत के बाद अपनी टीम सहित लोहार्गल धाम पहुंच पर पुजा अर्चना कर भगवान सूर्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वही लोहार्गल महंत अवधेशाचार्य महाराज ने उनका स्वागत सम्मान किया। अमावस्या होने के कारण देर शाम तक श्रृद्धालुओ का आना लगा रहा जहां अमावस्या स्नान का लोहार्गल मे बहुत महत्व माना जाता है।