Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्री बाबा गंगाराम जयंती एवं झूलनोत्सव कल

अमृतवाणी पाठ होगा

शहर में पंचदेव मंदिर में श्री बाबा गंगाराम जयंती एवं झूलनोत्सव कल शनिवार 10 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। अंकुर मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बाबा गंगाराम सेवा समिति झुंझुनू के द्वारा होने वाले इस आयोजन में सुबह 8:15 बजे से अमृतवाणी पाठ होगा, शाम 4:00 बजे से भजन संध्या होगी तथा रात्रि 8:00 बजे महाप्रसाद होगा। इस अवसर पर भव्य झूलन श्रंगार किया जाएगा, नृत्य नाटिका की प्रस्तुति के साथ 56 भोग भी लगाया जाएगा। इसके लिए मंदिर में आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई है।