Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

श्री हनुमान बक्स गोगराज बगड़िया स्कूल बगड़ में मातृ दिवस उत्सव मनाया

जीवेम समूह द्वारा संचालित श्री हनुमान बक्स गोगराज बगड़िया स्कूल बगड़ में आज मातृ दिवस को  उत्साह  एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अंकिता पारीक और विशिष्टअतिथि श्रीमती सुलेखा कटेवा थे । दीप प्रज्वलन व अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों ने अनेक मनभावन प्रस्तुतियां देकर आगन्तुकों के मन पर विशिष्ट छाप छोड़ी । छात्रों ने अपनी प्यारी माताओं के लिए  बहुत प्यार नृत्य के माध्यम से अपने प्रति प्यार, देखभाल और स्नेह के लिए श्रद्धा  प्रकट की। माताओं को  हाथ से तैयार किए गए कार्ड के साथ सम्मानित किया गया। माताओं ने  टाई नोट्स बनाने, उनके बच्चों की पहचान, ड्राइंग और स्ट्रॉ बबल्स  जैसे विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रिंसिपल अशोक कुमार ने उनके सहयोग और उत्साही भागीदारी के लिए हृदय से कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रेखा भांबू  द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । माता-पिता ने इस दिन को यादगार बनाने और प्यार और स्नेह के बंधन को मजबूत करने के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की।कार्यक्रम का सुंदर संचालन मुस्कान व हिमांशु सैनी ने किया।