Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्री गणेश व बाबा भोमिया मंदिर का जिर्णोद्धार

पंडित अभिषेक चौमाल के आचार्य में

सूरजगढ़,[के के गांधी] आज बुधवार को कस्बे के श्री गणेश एवं बाबा भोमिया मंदिर का जीर्णोद्धार पाया कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिर्णोद्धार पाया कार्यक्रम में पंडित अभिषेक चौमाल के आचार्य में विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बाबा क्रांति दास, बबलू नाथ एवं सुभाष महाराज द्वारा पाया भरा गया। कार्यक्रम में राजेंद्र पीपलवा, प्रशांत चौमाल, सुरेंद्र चौहान, शशिकांत शर्मा, नरेश महमियां, कमल कुमार गुप्ता, शशिकांत जांगिड़, सुधीर जांगिड़, बुधराम छापड़िया आदि उपस्थित रहे।