Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एन आर प्रिंस इंटरनेशनल एकडमी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनाया

इस्लामपुर, कस्बे में संचालित N.R.Princce International Academy Sr.Sec.School, Islampur में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय कार्यकर्म के विशिष्ट अतिथि विक्रम लाखोटिया, ललित लाखोटिया एवं अति विशिष्ट अतिथि विजय लाखोटिया थे। बाल अथिति अनंत लाखोटिया थे । विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम ओर झाँकीयां प्रस्तुत की गई। जिससे सभी अतिथि गण और छात्र छात्राएं मंत्र मुग्ध हो गए। संस्था के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह कालीपहाड़ी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अनुशासन में रहकर बेहतरीन शिक्षा प्राप्त की जा सकती हैं। संस्था के उपप्रधानाचार्य राकेश काला ने कहा की शिक्षा से ही विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। कार्यकर्म का मंच संचालन अशोक कुमार ने किया। विद्यालय के समस्त स्टाफ के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।