Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ स्कूल के छात्र शुभम को मिला राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड

झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के कक्षा आठवीं के छात्र शुभम पुत्र भंवर सिंह को मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से इंस्पायर अवार्ड मिला। संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र शुभम ऑल इंडिया 3705 वी रैंक पर चयनित हुआ इसके बाद विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने इस सफलता का श्रेय अध्यापिका अनामिका एवं समस्त विद्यालय स्टाफ को दिया तथा छात्र शुभम तो इसी तरह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने एवं सफल होने की शुभकामनाएं दी l