Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

शुभांगी तेतरवाल का राज्य स्तरीय क्रिकेट के लिए चयन

हनुमानगढ़ में करेगी झुन्झुनू का प्रतिनिधित्व

झुंझुनू, 66 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के बाद झुन्झुनू जिले की 17 वर्षीय छात्रा टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ जाएगी। इस टीम में डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनू की छात्रा शुभांगी तेतरवाल पुत्री रमेश तेतरवाल का चयन हुआ है जो झुन्झुनू जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगी।
शनिवार को शुभांगी के दादा दादी कमलेश तेतरवाल व राज्यश्री तेतरवाल ने शुभांगी को आशीर्वाद देते हुए हनुमानगढ़ के लिए रवाना किया। इस अवसर पर रमेश, विनीता,संयम, हिमानी व काव्य उपस्थित रहे।