Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

श्याम मंदिरो में हुई निशान स्थापना

वार्ड 18 के प्राचीन श्याम मंदिर व श्याम दरबार में

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] कस्बे के वार्ड 18 के प्राचीन श्याम मंदिर व श्याम दरबार में सोमवार को श्याम निशानों की स्थापना हुई। प्राचीन श्याम मंदिर में आचार्य अभिषेक चौमाल,योगेश के आचार्यत्व में विकास छापड़िया ने सहपत्नी निशान की पूजा अर्चना कर उसकी स्थापना की। प्राचीन श्याम मंदिर में एक मार्च तक सुबह शाम निशानों की महाआरती होगी। उसके बाद दो मार्च को महंत मनोहरलाल,नत्थूराम ,बजरंगलाल ,पूर्णमल के सानिध्य में निशानधारी जयसिंह के नेतृत्व हजारो पदयात्रियों का जत्था 2 मार्च को खाटू के लिए रवाना होगा। वही श्याम दरबार में विधिवत पूजा अर्चना के बाद निशान की स्थापना हुई। इस मंदिर में 29 फरवरी तक सुबह शाम महाआरती होगी जिसके बाद महंत हजारीलाल ,हरिराम , ओमप्रकाश ,जुगलकिशोर,कुरड़ाराम के सानिध्य में निशानधारी विष्णु के नेतृत्व एक मार्च को विशाल पदयात्रा खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना होगी। दोनों ही मंदिरो के निशान द्वादशी को बाबा के चरणों में अर्पित कर शिखरबंद पर चढ़ाये जायेंगे।