Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीगड़ी की दो बेटियां बनीं पहली डॉक्टर, गांव में जश्न का माहौल

Payal and Tina Aaladiya honored after NEET 2025 success in Jhunjhunu

झुंझुनूं, राजस्थान के झुंझुनूं जिले के ग्राम सीगड़ी की बेटियों ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। गांव की दो चचेरी बहनें — पायल आलड़िया और टीना आलड़ियाNEET 2025 परीक्षा में सफल हुई हैं और अब वे गांव की पहली डॉक्टर बनने जा रही हैं।


गांव की पहली डॉक्टर बनी बेटियां

पायल आलड़िया ने ऑल इंडिया रैंक 25528 और SC कैटेगरी रैंक 572 प्राप्त की। उनके पिता हीरा लाल विदेश में काम करते हैं और माता कृष्णा एक गृहिणी हैं।

टीना आलड़िया ने AIR 27262 और SC रैंक 604 प्राप्त की। उनके पिता विद्याधर सिंह आलड़िया गांव के ही एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं और माता सुमन गृहणी हैं।


गांव में ही पाई शिक्षा की नींव

दोनों बहनों ने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई शिशु विद्या मंदिर वाहिदपुरा से की और फिर सीकर से मेडिकल कोचिंग लेकर नीट परीक्षा पास की।


ग्रामीण प्रतिभा तलाश और कॅरियर सेमिनार का सम्मान

पवन आलड़िया, ग्रामीण प्रतिभा तलाश एवं कॅरियर सेमिनार के संयोजक ने दोनों बहनों के घर जाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा:

“सफलता कभी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। सीगड़ी जैसे गांवों से अब कोहिनूर निकल रहे हैं। हमारी टीम इन्हें तराशने का कार्य कर रही है।”


गांव में खुशी का माहौल

डॉ. नीरज दुलड़, जगदीश दुलड़, चंद्रराम, सुरेश आलड़िया, मनभरी देवी, आयुष, रोनक सहित कई ग्रामीणों ने बहनों को बधाई दी।

गांव में मिठाइयां बांटी गईं और बहनों की सफलता पर गर्व प्रकट किया गया।