Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिहोड मे नवम विशाल वन महोत्सव 12 को

शिमला[अनिल शर्मा] रामकरण, देवकरण, धन्शीराम यादव की स्मृति मे त्रिमूर्ति जोहड ढाणी सागडू सिहोड मे दिनांक 12 अगस्त को प्रात: 11 बजे विशाल वन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक डाँ एस पी यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगमोहन शर्मा जिला न्यायाधीश होंगे। समारोह की अध्यक्षता दाताराम गुर्जर पूर्व विधायक करेंगे। विशिष्ट अतिथि सत्यवृत शास्त्री प्रवक्ता हरियाणा भाजपा, मनीषा गुर्जर प्रधान खेतडी, वीरेन्द्र मीणा एडीशनल एसपी, डाँ सुनिल गर्सा, निदेशक दाना शिवम हास्पिटल जयपुर होंगे।