Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिहोड़ के योगेश कुमावत का भारतीय नौ सेना में चयन

खेतड़ी, सिहोड़ के योगेश कुमावत का भारतीय नौ सेना में चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है परिवार वालो ने मिठाई बांटकर खुशियां जताई है,जानकारी के अनुसार योगेश कुमावत का भारतीय नौ सेना में ट्रेड्समैन के पद पर चयन हुआ है, इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता के साथ भाई जीतेश व चाचा जयराम कुमावत को दिया है।