Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर सांसद ने की झुंझुनू जिले के पिलानी विधायक की खिचाई

पिलानी में प्रेस वार्ता में कही बड़ी बात

झुंझुनू, पिलानी में आज भाजपा के सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने विधायक जेपी चंदेलिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पिलानी में पानी की समस्या के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। जबकि झुंझुनू सांसद और केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह ने पानी की समस्या के लिए आवाज उठाई और केंद्र सरकार ने उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस समस्या से निजात दिलाने के लिए योजना को हरी झंडी दिखाई हैं। इसलिए भाजपा अपने किए हुए कार्यों का श्रेय क्यों न लें। सीकर सांसद ने विधायक जेपी चंदेलिया को चुनौती देते हुए कहा कि अगर इस पर उन्होंने कोई कार्य किया हो तो हमें बताएं हम उनका माला पहना कर सम्मान करेंगे।