Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

बुडानिया की निकिता को सिल्वर मेडल

झुंझुनू, ग्राम बुडानिया की होनहार डिस्कस थ्रो प्लेयर निकिता गुर्जर ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित 38 वी नेशनल जूनियर प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में 43.07 मीटर फेंक कर सिल्वर मेडल प्राप्त करके एक और उपलब्धि अपने नाम की है। निकिता की इस उपलब्धि पर सामाजिक कार्यकर्ता एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष पवन आलड़िया और उनके टीम के साथियों ने बधाई प्रेषित की। आलड़िया ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब निकिता ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाएगी। मुकेश महरिया, सुमेर शास्त्री , विद्याधर जिंदल, अजय काला ने खुशी व्यक्त की निकिता के गांव बुडानिया में एक और मेडल लाने पर गांव में खुशी का माहौल है।