Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शाकंभरी दरबार में सिंधारा-झूलन महोत्सव 3 अगस्त को

Devotees at Shakambhri Mata temple for Sindhara Jhulan festival

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल)। निकटवर्ती सकराय शक्ति पीठ में स्थित माता शाकंभरी मंदिर में आगामी 3 अगस्त 2025 रविवार को द्वितीय सिंधारा एवं झूलन महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जैसे-जैसे तिथि नजदीक आ रही है, देशभर से श्रद्धालु सकराय दरबार में पहुंचने लगे हैं

आयोजन की तिथि और समय

आयोजक समिति के बाबूलाल सैन ने जानकारी दी कि 3 अगस्त को प्रातः 11:15 बजे से महोत्सव की विधिवत शुरुआत होगी। इस आयोजन को महंत दयानाथ महाराज के सान्निध्य में संपन्न किया जाएगा।

धार्मिक आयोजन और भक्ति रंग

एडवोकेट अभिषेक कुमावत (जयपुर) के अनुसार, माता शाकंभरी को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चुनड़ी उत्सव, गजरा सजावट व मेहंदी रस्म भी भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

मुकेश जोशी (सीकर) ने बताया कि कार्यक्रम में नृत्य नाटिका और भजन संध्या का भी आयोजन होगा। इस दौरान कलाकार संजीव झांकिया, गायक कुमार शरद, डोली अग्रवाल, रिया शर्मा और राकेश बावलिया अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

श्रद्धालुओं में उत्साह

मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा व सुविधा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर करने वाली झांकियों और भजनों का विशेष इंतजाम रहेगा।